रोहन श्रेष्ठ से ब्रेकअप की खबरों के बाद श्रद्धा कपूर ने साझा की खूबसूरत तस्वीर
श्रद्धा कपूर हाल ही में अपनी ब्रेकअप की खबरों के लेकर जमकर चर्चाओं में आ गई हैं। फैंस उनके रिश्ते टूटने की वजह भी जानना चाहते हैं। फेमस फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ इंटरनेट पर उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। वहीं इन्हीं अफ़वाहों को देखते हुए श्रद्धा कपूर ने एक सेल्फी अपने ऑफिशनयल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। तस्वीर के साथ ही एक्ट्रेस द्वारा लिखा गया कैप्शन भी काफी दमदार है।
श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठ के ब्रेकअप की अफ़वाहें इंटरनेट पर तेजी वायरल हो रही हैं। वहीं इसी बीच श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक एक सेल्फी शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ही वे लिखती हैं ‘और सुनाओ’ उनकी इस दमदार तस्वीर के साथ ही उनका दमदार कैप्शन भी फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है। फैंस के इस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं।
श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘आशिकी 2’ से उन्होंने इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी. इसके अलावा वे छिछोरे, स्त्री, जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वे ‘चालबाज इन लंदन’ और विशाल फुरिया की ‘पाइपलाइन’ में भी नजर आएंगी।