लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4:00 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह की राजनीति में 37 साल बाद लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करेंगे वही योगी सरकार दो के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम फिल्मी हस्तियों के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।
इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की नीतियों पर जनता ने मोहर लगाई है जिस पर योगी सरकार खरा उतरेगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने फोन पर पहले ही बधाई दे दी थी वही आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आया हूं यह सरकार के लिए एक ऐतिहासिक पल है।