![](/wp-content/uploads/2022/03/2016_8largeimg22_Monday_2016_192240165-660x470.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ आज शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वही उनके सहयोगी के रुप में इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां केशव प्रसाद का नाम फाइनल हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ ब्राह्मण चेहरे के तौर पर सबसे बड़े नेता बृजेश पाठक को भी उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक योगी कैबिनेट से इस बार डॉ दिनेश शर्मा को पूर्व मंत्री पद से हटाया जा सकता है उनके स्थान पर ब्राह्मण चेहरे के तौर पर सबसे बड़े नेता बृजेश पाठक को इसकी कमान सौंपी जा सकती है। बृजेश पाठक ने आज सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
आपको बता दें कि आज सुबह बृजेश पाठक ने ट्वीट के जरिए बड़ी जानकारी साझा की उन्होंने कहा कि पृथ्वी मेरा देश है संपूर्ण मानव जाति मेरी बंधु है और भलाई करना ही मेरा धर्म है। बृजेश पाठक के इस ट्वीट के जरिए कई मायने निकाले जा रहे हैं वही पार्टी नेतृत्व के द्वारा यह संकेत दिया गया है कि बृजेश पाठक का कद बढ़ाया जा सकता है जिससे यह साफ हो गया है बृजेश पाठक मंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं उनके सहयोगी नाम का भी शपथ ग्रहण समारोह के कुछ घंटे पहले फाइनल हो चुका है।