“आठ साल में कश्मीरी पंडितों के लिए पीएम मोदी ने क्या किया” – महबूबा मुफ्ती
पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने आज (बुधवार) को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। महबूबा मुफ्ती ने कहा, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिल्म का प्रचार कर रहे हैं, अगर उन्होंने पिछले आठ साल में कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ किया होता तो आज उनकी स्थिति कुछ और होती।
इससे पहले भी दे चुकी है बयान
बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर मुफ्ती इससे पहले भी बयान दे चुकी हैं। मसबूबा ने जम्मू कश्मीर में शांति बनाए रखने का आह्वान करते हुए लोगों से कहा, मैंने अपनी आंखों से खून-खराबा देखा है इसलिए मुझे फिल्म देखने की कोई जरूरत नहीं है।
बीजेपी समुदायों के बीच नफरत फैला रही
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने का कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने समुदायों के बीच नफरत फैलाने में मेन भूमिका रही है।