
रैपर ‘MC Tod Fod’ की मौत पर बॉलीवुड में शोक की लहर , इन हस्तियों ने जताया शोक
धर्मेश परमार जो की एमसी तोड़ फोड़ के नाम से जाने जाते हैं। उनका 24 साल में निधन हो गया है। सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की जानकारी मिली है। बता दें कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म गली बॉय (Gully Boy) में अपनी आवाज दी है। वे कई सितारों के साथ काम कर चुके हैं.
रणवीर सिंह ने जताया दुख
बता दें कि रणवीर सिंह उनके साथ काम कर चुके हैं। वहीं धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ के निधन की खबर जान रणवीर सिंह और गहराइयां के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने उनकी तस्वीर लगा अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। उन्होंने एमसी तोड़ फोड़ की तस्वीर साझा कर दुख जताया है।
जोया अख्तर ने शेयर किया पोस्ट
वहीं जोया अख्तर ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर एमसी तोड़ फोड़ के लिए एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में वे लिखती हैं। ‘तुम बहुत जल्दी चले गए। मैं तुम्हारी आभारी रहूंगी, लेकिन अब हमारे रास्ते अलग हो गए हैं। RIP’