India Rise Special
सिरसा के बस अड्डे के पास हुआ दर्दनाक हादसा, मौके पर मजदूर की मौत
सिरसा । हरियाणा के सिरसा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सिरसा के गांव फरमाई कलां के बस अड्डे के पास वाहन ने पीछे टक्कर मार दी। टक्कर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक शादीशुदा था।
दरअसल, गांव फरवाई कलां रहने वाला रिंकू बीते मंगलवार रात मजदूरी करके अपने घर की ओर जा रहा था। उसके साथ बुआ का लड़का प्रेम भी साथ चल रहा था। इसी दौरान जैसे ही फरवाई कलां के समीप पहुंचे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे रिंकू बुरी तरह से जख्मी हो गया। दुर्घटना मे लगी सिर मे चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। राहगिरों ने घटना के बारे में परिजनों को सूचना दी। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची।