
रुद्रपुर में तीन मंजिला मकान से गिर कर महिला की मौत , हत्या या आत्महत्या की पड़ताल में जुटी पुलिस
उत्तराखंड। उत्तराखंड के जिला रुद्रपुर के धारचूला में तीन मंजिला घर से गिर कर एक युवती की मौत हो गई। इस बात का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए , शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन महिला की मौत आत्महत्या है कि हादासा इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
दरअसल, पिथौरागढ़, धारचुला के खेत गांव के रहने वाली 20 वर्षीय आरती कुंवर पुत्री नरेंद्र कुंवर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती थी। वह अपने दो सहेलियां सुमन व ममता के साथ आवास विकास स्थित अटरिया रोड पर मो.आरिफ के मकान में किराए में रहती थी। बताया जा रहा है कि शनिवार रात 11 बजे के आसपास वह फोन में बात करते हुए छत पर गई हुई थी। इसी बीच वह तीनमंजिले मकान की छत से नीचे गिर गई और जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी।
हादसे की जानकारी मिलते हो उसके साथ रहने वाली उसकी सहेली सुमन और ममता ने उसे आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह सूचना पर आवास विकास चौकी प्रभारी धीरज टम्टा और एसआइ पूजा रावत पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली, साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।