![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220319_164128.jpg)
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने जज जितेन्द्र गुलिया समेत दो आरोपियों को मिली जमानत
महज 1 4 साल के बच्चे से दुष्कर्म के मामले में निलंबित जज जितेंद्र गुलिया और उसके दो साथियों को आज हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। जहां जमानत मिलने पर पीड़ित बच्चे की मां ने नराजगी जताई है। पीड़ित बच्चे की मां ने कहा कि हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान उनके वकील को सुना भी नहीं गया। जब तक हम कोर्ट पहुंचे तब तक पता चला सुनवाई हो रही है। ऐसे में हमें न्याय नहीं मिल सकता।
पीड़ित की मां का आरोप
इस दौरान पीड़ित की मां ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में निलम्बित आरोपी जज का पक्ष लिया है। पीड़ित की मां ने कहा कि तीनों आरोपियों की जमानत खारिज करते हुए उनकी वापस सुनवाई हो। जिससे हमें न्याय मिले। दरअसल, आरोपी निलम्बित जज गुलिया ने हाईकोर्ट में जमानत लेने के लिए 2 मार्च को प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। जिस पर कोर्ट में सुनवाई की 9 मार्च तारीख तय हुई। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 10,11, 14 मार्च और आखिर में पांचवीं तारीख 16 मार्च को बेल पर सुनवाई करना तय हुआ। जहां निलंबत जज जितेंद्र गुलिया की ओर से वकील ने कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया है। बच्चे को दिलाई स्कूटी की किस्त के पैसे बंद करने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि नाबालिग बच्चे की मां ने पिछले साल 31 अक्टूबर को जज जितेंद्र गुलिया और उसके दो साथियों पर बेटे से कुकर्म का केस दर्ज करवाया था। पुलिस रिपोर्ट में पीड़िता की मां ने बताया कि जज ने उसके बेटे से क्लब में दोस्ती की ली। उसके बाद वह उसके बेटे को नशीलीं चीजें देकर दुष्कर्म करता था। उसके दो साथियों पर भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया। सिर्फ इतना ही नहीं महिला ने कहा कि केस दर्ज कराने पर जज ने उसे धमकी भी दिया।