
कर्नाटक हिजाब विवाद : मुस्लिम समुदाय हाईकोर्ट का नकारा , कर्नाटक बंद करने का किया एलान
कर्नाटक हाईकोर्ट ने भले ही हिजाब विवाद को लेकर अपना फैसला सुना दिया हो। लेकिन मुस्लिम समुदाय को ये फैसला पसंद नहीं है। फैसले से नाराज मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने आज कर्नाटक बंद बुलाया है।
राज्य व्यापार मंडल को भी निर्देश
कर्नाटक बंद में शामिल होने को लेकर राज्य व्यापार मंडल को भी निर्देश दिया गया है। वहीं कर्नाटक के तटीय कस्बे उडुपी में गवर्नमेंट प्री यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज की 6 मुस्लिम छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार किया। दरअसल छात्रों का कहना है कि, सिर पर स्कॉर्फ बांधे बिना कॉलेज नहीं आएंगे। और कानूनी लड़ाई लड़ती रहेंगी।
आमिर-ए-शरीयत के मौलाना ने किया आवाह्न
आमिर-ए-शरीयत कर्नाटक के मौलाना सगीर अहमद खान राशदी ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को निराशाजनक बताया है। और कर्नाटक बंद का आह्वान किया है। मौलाना ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि, मेरा सभी मुस्लिमों से अनुरोध है कि, वे इसे ध्यानपूर्वक सुनें और इसका सख्ती से पालन करें। हिजाब को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ नाराजगी जताने के लिए 17 मार्च को प्रदेशभर में पूरे दिन का बंद का आह्वान किया गया है। मेरा मुस्लिम समुदाय के हर व्यक्ति से आग्रह है कि वह बंद में हिस्सा ले।
परीक्षा छोड़कर गयीं छात्राएं
वहीं शिवमोगा में कमला नेहरू कॉलेज की 15 छात्राएं अपने घरों को लौट गईं। इनका कहना है कि वे बिना हिजाब के कॉलेज में प्रवेश नहीं करेंगी। दरअसल ये 15 छात्राएं बुर्का और हिजाब पहनकर स्कूल गयीं थीं। लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें अंदर आने से रोक दिया। एक छात्रा ने कहा कि, हिजाब पहनना उनका धार्मिक अधिकार और पहचान है। वे बिना इसके कॉलेज में प्रवेश नहीं करेंगी।
श्रीराम सेना लगाएगी अवमानना का आरोप
श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने कहा कि, उनका संगठन कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के नेता अताउल्ला पुंजालकाटे के खिलाफ कोर्ट अवमानना की कार्रवाई करने के लिए हाईकोर्ट जाएगी।