
सिरसा में दो बाइक को टक्कर मार पलटी कार, मौके पर एक की मौत, इतने लोग बुरी तरह से जख्मी
सिरसा । सिरसा के रोड़ी इलाके के गांव रंगा के पास बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें अनियंत्रित कार दो बाइकों को टक्कर मारती हुई, पलट गई। इस टक्कर में दो मोटरसाइकिलों पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रोड़ी थाना पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार, गांव नागोकी में अपने मामा के पास रहने वाला गुरलाल सिंह रहने वाला जमाल बीती रात अपने दोस्त जगप्रीत निवासी नागोकी के साथ सरदुलगढ़ से अपने गांव लौट रहा था। जबकि दूसरे मोटरसाइकिल पर मुसाहिब वाला ढाणी निवासी राजेश अपने घर लौट रहा था।
दूसरी तरफ से गांव कुत्ताबढ़ का रहने वाला युवक कार में सवार होकर लहंगेवाला गांव जा रहा था। रास्ते में रात करीब आठ बजे अलीकां के समीप कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटे खाते हुई खेत में उतर गई। हादसे में गुरलाल सिंह की मौत हो गई जबकि जगप्रीत सिंह व राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।