
लखनऊ:आलमबाग पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया के घर बुधवार दोपहर घर की कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने घर के सामान की लिस्ट बनाकर सारा सामान जब्त कर लिया। वहीं घर के कमरों में अपना ताला डाल दिया। 28 अक्टूबर को आलमबाग चंदरनगर पेट्रोल पंप के पास स्थित चिकचिक रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह रोमी को जुगनू ने साथियों संग गोली मार दी थी। पुलिस ने साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं जुगनू अभी तक फरार है। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।
आलमबाग इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के मुताबिक रेस्टोरेंट संचालक जसविंदर सिंह के हत्या के आरोपी मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया के घर पर बुधवार को पुलिस टीम ने कुर्की की कार्रवाई शुरू की। घर के हर एक सामान की लिस्ट तैयार कर उसको जब्त कर लिया। वहीं जिस सामान को जब्त कर थाने नहीं ले जाया जा सकता था। उसको सील कर ताला लगा दिया। हत्या के बाद से फरार चलने पर जुगनू पर 25 हजार का इनाम घोषित हुआ था। कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर न होने पर कुर्की की कार्रवाई को अमल में लाया गया। हालांकि उसकी तलाश में एक टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
कुर्की कराई गई वीडियोग्राफी
पुलिस के अनुसार कुर्की की प्रक्रिया के दौरान वीडियो और फोटोग्राफी भी कारवाई गई। जिससे बाद में आरोपी कोई आरोप-प्रत्यारोप न लगा सके। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। वहीं गवाह के तौर पर पांच क्षेत्रीय लोगों को भी रखा गया।