
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशु प्रेम जग जाहिर है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में कई गोशाला बनवाईं, गोवध पर रोक लगाई और अब उनके दूसरे कार्यकाल में भी योगी आदित्यनाथ का पशु प्रेम हम सबके सामने होगा। योगी सरकार 2.0 में पहली बार राज्य के सभी जिलों में अब जानवरों के लिए भी एंबुलेंस की व्यवस्था होगी, जिसे नाम दिया गया है- ‘अभिनव एंबुलेंस सेवा’।
इस व्यवस्था के लिए राजधानी लखनऊ में कंट्रोल रूम स्थापित हो रहा है, जहां कॉल सेंटर रहेगा। एंबुलेंस संचालन का जिम्मा हैदराबाद की एक कंपनी ने ली है। इसके लिए डायल नंबर का निर्धारण किया जाएगा, जो 112, 102 और 108 नंबरों की तरह ही काम करेगा। इस नंबर पर पशु पालक अपने बीमार मवेशियों के इलाज के लिए इलाज की सुविधा ले सकते हैं।
जल्द जिलों में भेजी जाएंगी एंबुलेंस
कॉल जाने के 15 मिनट के अंदर यह एंबुलेंस उस जगह पर पहुंच जाएगी और पशुओं को उचित समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसके लिए एक एंबुलेंस पर एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक चालक की तैनाती की जा रही है। जनवरी माह से यह व्यवस्था शुरू होने वाली थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण टल गया। कर्मचारियों की भर्तियां शुरू हो गई हैं और इसके बाद एंबुलेंस जिलों में भेजदी जाएंगी।
अभी की व्यवस्था के मुताबिक, हर एक लाख जानवर की आबादी पर एक एंबुलेंस दी जा रही है। गोरखपुर जिले में 5,42,000 पालतू गाय व भैंस हैं और इसलिए यहां पांच एंबुलेंस भेजी जाएंगी।