
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मैं प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण इस बार भव्य होगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन आयोजन की जगह पूरी तरह फाइनल हो चुकी है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह इस बार राजधानी लखनऊ के खूबसूरत स्टेडियम एक आना में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है।
गौरतलब है कि इस बार मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ का शपथ ग्रहण समारोह बड़े स्तर पर किया जा रहा है। बता दें कि इकाना स्टेडियम विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक है।
दिल्ली में आज आयोजित होने वाली अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह साथ में प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल इस बैठक में शामिल होंगे।