Holi 2022: होली पर योगी का तोहफा, दो दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित
होली के मौके पर 18 मार्च व 19 मार्च दो दिनों के अवकाश की घोषणा की गई।
लखनऊ: होली 2022 के मौके पर शासन ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 2018 के तहत होली के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। शासन स्तर से पत्र जारी कर होली के मौके पर 18 मार्च 2022 को अवकाश घोषित किया गया है साथ ही 19 मार्च 2022 को भी होली तक का त्यौहार मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से पत्र जारी कर होली के मौके पर 18 मार्च व 19 मार्च दो दिनों के अवकाश की घोषणा की गई।
होली के मौके पर सरकारी संस्थानों में एक दिन का अवकाश होता था। इस बार योगी आदित्यनाथ की सरकार ने होली के मौके पर दो दिनों का अवकाश उपलब्ध कराया हैं। शासन की ओर से पत्र जारी कर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत होली के मौके पर दो दिनों के अवकाश की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में होली के मौके पर 18 मार्च व 19 मार्च को अवकाश रहेगा, जिससे कर्मचारी अपने परिवार के साथ होली का त्यौहार मना सकेंगे।