पूल में कुछ यूं चिल करते नजर आए अभिनेता अनिल कपूर, फैंस बोले-बहुत खूब…
अपनी फिटनेस स्टाइल एक्टिंग से दिल जीतने वाले एक्टर अनिल कपूर मैंटली, फिजिकली और सोशली काफी एक्टिव हैं। वे अपने फैंस से जुड़ने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। आए दिनों वे अपनी पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वहीं उनकी लेटेस्ट पोस्ट भी आते ही सुर्खियां बटोरने लगी है। जी हां, हाल ही में अनिल कपूर ने पूल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जो इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं।
पूल में यूं इंजॉय करते नजर आए अनिल कपूर
65 वर्षीय एक्टर अनिल कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वे अपने दोस्तों के साथ पूल में चिल करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे सोलो पोज दे रहे हैं तीसरी तस्वीर में बैक साइड का पोज दिख रहा है। बता दें कि अनिल कपूर अपने दोस्तों के साथ शिमला गए हैं जहां वे हॉट पूल का मजा ले रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- सर आपकी फिटनेस का राज क्या है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बहुत खूब।
कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं अनिल
अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे ‘जुग-जुग जियो’ नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर नजर आएंगी उनके अलावा कियारा आडवाणी और वरुण धवन भी साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वे ‘फाइटर’ के प्रोजेक्ट में भी बिजी हैं। इस फिल्म में वे ऋतिक रोशन के साथ दिखाई देंगे।