
TrendingUttar Pradesh
वाराणसी: काशी में छाया भगवा रंग, योगी- मोदी पिचकारी की मांग …
महिलाओं में भगवा रंग का खुमार भी चढ़ा हुआ है। काशी की होली बाजार से
वाराणसीः काशी में होली की धूम शुरू हो गई है। यूपी विधानसभा चुनाव का असर भी होली में भी देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी की फोटो वाली पिचकारी और योगी, अमित शाह की फोटो वाली टोपी की बाजार में खूब मांग है।
वहीं महिलाओं में भगवा रंग का खुमार भी चढ़ा हुआ है। काशी की होली बाजार से पूर्वांचल में गुलाल, रंग, पिचकारी, खोवा, कपड़ा जा रहा है। बड़े-बड़े दुकानदार खरदारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि होली में अब केवल तीन दिन बचे हैं। जैसे-जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, खरीदारी के लिए बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। गुलाल, रंग और पिचकारी की दुकानों पर भीड़ जुट रही है।
कपड़ों की दुकानों पर भी जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। बच्चों से लेकर बड़े, सभी अपनी पसंद के कपड़ों को खरीदने में जुटे हैं।