![](/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220311_110117.jpg)
India Rise Special
कांगड़ में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलटी तीन बसे, इतनी सवारियों हुई बुरी तरह से जख्मी
हिमाचल प्रदेश से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया ला रहा है कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज (गुरुवार) को एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।
बता दें कि योल आर्मी गेट के साथ लगते आर्मी गोल्फ ग्राउंड के पास कांगड़ा से बाया ध्रुलू धर्मशाला जा रही निजी बस बाइक सवार को बचाने के लिए चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस दौरान हादसे में तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
20 यात्री थे सवार
निजी बस में 20 यात्री सवार थे। जहां घायलों को ईसीएच में प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। फिलहाल अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।