![](/wp-content/uploads/2022/02/keshav-1.jpg)
सिराथू: कौशांबी किस सिराथू विधानसभा की सबसे हॉट सीन में लंबे अंतराल से रुकी मतगणना के बाद अब परिणाम सामने आ चुका है। बता दें कि यहां से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ पल्लवी पटेल से हार चुके हैं। जिसको लेकर डिप्टी सीएम ने इस पर आपत्ति जताई और वोटिंग की गिनती को रोक दिया गया डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे तथा भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने पूरी गाना फिर से कराने की मांग की इस पर परीक्षक ने मतगणना कराने से मना कर दिया वही इसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने भी कहा कि यदि दोबारा वोटिंग हुई तो ठीक नहीं होगा।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट 30 राउंड की मतगणना के बाद पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य को 7000 से वोटों से हरा दिया है। आपको बता दें कि 2012 से भारतीय जनता पार्टी अजीत लगातार जीती चली आ रही है और इसी सीट को पाने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी पूरा जोर लगा रखा था इसी के चलते जातिगत समीकरण को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना दल कमरा वादी की डॉक्टर पल्लवी पटेल को समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार घोषित किया था।