इटावा: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में आग भीषण सड़क हादसा हुआ। इटावा मैनपुरी रोड पर हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सफाई क्षेत्र के नगला राठौर के पास हुआ हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई साथ ही राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायलों को सफाई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है जिन का इलाज लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार जसवंतनगर कि लाडपुरा निवासी गोपाल गुप्ता का फोटो स्टूडियो है जिन की टीम सफाई थाना क्षेत्र के किसी गांव में शादी के फोटो वीडियो शूट करने गई थी।
बताया जा रहा है कि हादसा शादी से लौटते वक्त हुआ है। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे उनकी कार को डीसी में टक्कर मार दी हादसे के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी जयप्रकाश ने भरथना सिओसिफाई सीओ को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।
घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है साथ ही घायल दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति का समुचित उपचार कराने का निर्देश जारी किया है।