India Rise Special
आभूषण व्यापारी की दुकान से नौकर ने उड़ाए ढाई करोड़ के ज्वेलरी
राजस्थान। राजस्थान के झालावाड़ के अकलेरा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप से उसी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने चोरी को अंजाम दिया। नौकर दुकान से पांच किलो सोना एयर डेढ़ किलो चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया। चोरी किये गए जेवरों की कीमत लगभग ढाई करोड़ तक बताई जा रही है। झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” मंगलवार को अकलेरा निवासी 68 वर्षीय आभूषण व्यवसायी सुरेश कुमार ने अकलेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।”
जिसमें उन्होंने बताया कि, ” वे मंगलवार सुबह दुकान जाने के लिए तैयार हो रहा था। वहीं उन्होंने सोने-चांदी से भरा बैग टेबल पर रख दिया था। उनका नौकर देशराज मीणा मकान में झाड़ू पोछा कर रहा था। इसी बीच मेरी नींद लग गयी। इतने में देशराज करीब 5 किलो सोने के गहने और 1.5 किलो चांदी के गहनों से भरा बैग लेकर फरार हो गया।”