
India Rise Special
UP Election 2022: अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान जारी, लोगों में उत्साह…
नक्सल प्रभावित बूथों में 4 बजे तक होगी वोटिंग
आखिरी चरण में 9 जिले आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में मतदान है। इन 9 जिलों की 54 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
आजमगढ़ में बूथ पर पहुंचने लगे मतदाता
9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। आजमगढ़ में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है। यहां के अधिकतर बूथों पर वोटिंग के लिए निर्धारित समय से पहले से ही काफी-चहल पहल देखने को मिली।
भदोही में लोगों में दिखा उत्साह
भदोही में तमाम बूथों पर सुबह से ही लोगों में मतदाता पहुंचने लगे। गोपीगंज के काली महाल स्थित बूथ पर सुबह सात बजे से पहले ही लोग कतार में खड़े दिखाई दिए।
मऊ में सुबह से ही शुरू हुआ मतदान
मऊ जिले के सुवराबोझ गांव में निर्धारित समय से मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 342 पर महिला पुरुष सभी सुबह से ही पहुंच रहे हैं।
नक्सल प्रभावित बूथों में 4 बजे तक होगी वोटिंग
9 जिलों की 51 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा लेकिन चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। आधी से ज्यादा सीटों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
मतदान की तैयारी पूरी
मतदान के लिए 9 जिलों में कुल 12210 मतदान केंद्रों पर 23614 बूथ बनाए गए हैं। 548 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 81 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाए गए हैं। पचास प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।