
सुबह 5: 10 पर हिसार से गुरुग्राम जाने वाली बस बंद , जानिए क्या है वजह ?
हिसार। हिसार रोडवेज प्रशासन की तरफ से सर्दी मौसम में सुबह 5:10 पर हिसार से गुरुग्राम जाने वाली बस को फिलहाल बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से सुबह सफर करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बस अड्डा से पहली बस सुबह 6 बजे चलती है। ऐसे में सभी यात्री इसी बस में जाते है। यात्रियों की भीड़ अधिक बढ़ जाती है। दिल्ली-गुरुग्राम रूट चंडीगढ़ के बाद आय के मामले में दूसरे नंबर पर आता है। इस रूट पर भी बसों का अभाव यात्रियों के साथ धोखा करने के बराबर है।
यात्रियों द्वारा इस बस को वापस से चलाने की मांग की जा रही है। इस समय न सर्दी का मौसम है और न ही कोरोना केस है। इसके बावजूद रोडवेज द्वारा बस शुरू नहीं हो पा रही। बस बंद करने का कारण था कि सर्दी के मौसम में सवारियां कम हो गई थी। इस वजह से रोडवेज को बस से राजस्व घाटा हो रहा था। यह ध्यान में रखते हुए बस बंद की थी।