पीले दांतो को चमकाने के लिए अपनाएं ये अचूक उपाय, हीरे से चमकेंगें आपके दांत
चेहरे की मुस्कान को और भी खिला देते हैं आपके दांत, लेकिन अगर आपके दांत ही पीले पड़ जाएं तो आप हंसने में भी कंजूसी कर देते हैं। और अगर कभी हंस भी लें तो आमने सामने देखती हैं कि किसी ने आपको देख तो नहीं लिया। पीले दांतो के साथ ही किसी के काले भी धब्बे पड़ जाते हैं जो आपके लुक को पूरी तरह खराब कर देते हैं तो चलिए जानते हैं दांतो को सफेद रखने के कुछ हैक्स।
संतरे का करें प्रयोग
संतरे में मौजूद विटामिन सी आपके दांतो को सफेद रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं ये मुंह में जमें बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है। संतरे के छिलके में विटामिन के साथ-साथ फाइबर भी पाया जाता है जो दांतों के लिए काफी अच्छा होता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
संतरे के छिलके को रोज रात में सोने से पहले दांतो में घिसें इससे पीलापन जल्द घटेगा और मुंह में भी फ्रेशनेस बनी रहेगी।
सेब का करें इस्तेमाल
सेब की अम्लीय प्रकृति दाग-धब्बों के भगाने में मदद करता है। इसके साथ ही दांतो की बदबू को भी दूर करने में मदद करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
आपको एक सेब दांतों से काटकाट कर खाना है। ऐसा करने से दांतों के पीलेपन के साथ बैक्टीरिया भी दूर हो जाएंगे।
एक्टिवेटेड चापकोल का करें इस्तेमाल
चारकोल दांतों के पीलेपन को घटाने में मदद करता है। ये पीलेपन को अपनी ओर खींच लेता है।