
दिशा सालियान मामला : मालवणी थाने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और विधायक पुत्र नितेश राणे से होगी पूछताछ
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक पुत्र नितेश राणे से मालवणी थाने में बयान दर्ज कराया गया। दरअसल दोनों पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने और गलत सूचना फैलाने का आरोप है।
अपमानजनक टिप्पणी करने और झूठी सूचना फैलाने का आरोप
बता दें कि, दिशा सालियान पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने और झूठी सूचना फैलाने के आरोप में नारायण राणे और नितेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। भाजपा नेता और उनके बेटे दोपहर करीब 1.45 बजे पश्चिमी उपनगर में मालवणी थाना पहुंचे। और लगभग नौ घंटे बाद रात करीब पौने 11 बजे वहां से निकले।
10 मार्च तक नहीं होगी गिरफ्तारी
मालवणी पुलिस ने गुरूवार को नितेश राणे और अगले दिन पिता को पेश होने के लिए नोटिस भेजा था। लेकिन राज्य विधानमंडल सत्र चलने के कारण वो पेश नहीं हुए। इसके बाद शनिवार को पेश होने के बाद मुंबई की एक अदालत ने पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तारी से 10 मार्च तक अंतरिम राहत दे दी है। बताते चलें कि, गिरफ्तारी को लेकर उपनगरीय मलाड में डिंडोशी सत्र अदालत में अग्रिम जमानत दायर की जा चुकी थी।
संवाददाता सम्मेलन में किए थे कुछ दावे
गौरतलब है कि, केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने 19 फरवरी को संवाददाता सम्मेलन के दौरान सालियान की मौत के बारे में कुछ दावे किए थे। जहां नितेश भी मौजूद थे। दरअसल अभिनेता सुशांत राजपूत की आत्महत्या के छह दिन पहले सालियान के 8 जून 2020 को उपनगर मलाड में एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या करने की खबर आयी थी।