
वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से 1 दिन पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाराणसी में प्रचार के दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। काशी में नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से रोजगार देने के साथ-साथ प्रदेश में दो करोड़ नौकरियां देने किसानों की आय दोगुनी करने काला धन मिटाने हो 1500000 रुपए खाते में देने की बात कही थी लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में ना तो वह रोजगार की बात कर रहे हैं, ना नौकरी की और ना ही किसानों की आय की बात कर रहे हैं वह तो केवल अब परिवारवाद और गुंडा माफिया की बात करने लगे इससे यह साफ है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नए तरीके के हथकंडे अपना रही है।
गौरतलब है कि वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में हिंदू धर्म की बात होती है। राहुल गांधी ने कहा यह हिंदू धर्म क्या है हिंदू धर्म सच्चाई है यह हिंदू धर्म के नाम पर नहीं बल्कि झूठ के नाम पर आपसे वोट लेते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं और कहते हैं मैं हिंदू धर्म की रक्षा करता हूं लेकिन आप किसान मजदूर के लिए नहीं बल्कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोलते हैं और सत्य का साथ देते हैं।बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्याएं हैं तो छोटा पशु पीएम मोदी का गिफ्ट है।