
सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला ने साझा की मालदीव की तस्वीरें, फैंस बोले- क्या खूब लगती हो बड़ी…
बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर धूम मचाने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं। वे अपने स्टाइल फैशन से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिलहाल तो हाल ही में उर्वशी रौतेला ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी रौतेला मालदीव में झूला झूलते हुए नजर आ रही हैं। इसमें कोई शक नहीं कि उर्वशी इस लुक में काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
उर्वशी रौतेला ने हाल में एक खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे खूबसूरत आईलैंड पर मस्ती करती नजर आ रही हैं। वे मालदीव में झूला झूल रही हैं। फैंस उनके इस अंदाज को देख कमेंट करते थक नहीं रहे हैं। एक फैन ने लिखा- क्या बात है उर्वशी बहुत खूब, तो दूसरे ने लिखा क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो। आपको बता दें कि इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं उर्वशी
उर्वशी रौतेला के काम की बात करें तो वे अब रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आएंगी। इसके साथ ही वे तमिल फिल्मों में भी डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा भी उर्वशी के पास कई प्रोजेक्ट भी हैं। जिसे लेकर वे लाइमलाइट में रहती हैं।