कोरोना केसों में गिरावट , 24 घण्टों में सामने आए 6396 केस दर्ज, 201 की मौत
देश में कोरोना वायरस मामलों में कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हजार 396 नए मामले दर्ज किए गए और 201 लोगों की मौत हो गई है। यानी की कल (3 फरवरी) की तुलना में आज कोरोना के मामले कम हुए हैं। कल 6 हजार 561 मामले और 142 मौतें दर्ज की गई थीं। तो चलिए जानते हैं देश में कोरोना की स्थिति क्या है।
देश में कोरोना एक्टिव केस
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कल यानी 3 फरवरी को देश में 13 हजार 450 लोग रिकवर हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 69 हजार 897 पहुंच गई है।
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या
भारत में कोरोना ने कहर बरसा दिया है। पिछले साल के अपेक्षा इस साल कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 14 हजार 589 हो गई है।
कोरोना से रिकवर
एक और जहां लोग कोरोना से अपनी जान गंवा रहे है तो वहीं दूसरी ओर लोगों कोरोना से रिकवर भी हो रहे हैं। साल 2020 से लेकर अबतक कोरोना से 4 करोड़ 23 लाख 67 हजार 70 लोग रिकवर हो चुके हैं।
भारत में कोरोना रोधी टीकों
वही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (की करीब 178 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल यानी 3 फरवरी को 24 लाख 84 हजार 412कोरोना रोधी डोज दी गईं। जिसके बाद अबतक कुल 178 करोड़ 29 लाख 13 हजार 60 कोरोना रोधी टीकें लग चुके हैं।