दिसम्बर अंत से शुरू होगी उत्तराखंड सीमांत में 4 जी सुविधा
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से बीते बुधवार को राजभवन में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मुख्य महाप्रबंधक प्रमोद कुमार जैन ने भेंट की थी। मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने उत्तराखंड में निगम की ओर से संचालित दूरसंचार परियोजनाओं और संचार क्षेत्र में किए जा रहे विकास व पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी दी। राज्यपाल ने राज्य के दूरदराज व सीमांत क्षेत्रों में बीएसएनएल सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए।
राज्यपाल ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, “सीमांत क्षेत्रों में जहां सेना के जवाब तैनात हैं, वहां मोबाइल टावर स्थापित किए जाने चाहिए। ” उनका कहना है कि उत्तराखंड में बीएसएनएल की सेवाओं विशेष रूप से 4जी के बारे में जानकारी ली। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि, ” राज्य के सीमांत क्षेत्रों में दिसंबर अंत तक 4जी सेवाएं प्रारंभ की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि सेना की तैनाती वाले स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने से संबंधित प्रस्ताव भेजे गए हैं। शीघ्र ही अनुमति मिलने पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।”