कोरोना की थमी रफ्तार, 24 घण्टे में सामने आए 6561 केस दर्ज, 142 की मौत
भारत में अब कोरोना वायरस के मामले कम आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 6 हजार 561 नए मामले दर्ज किए गए है और 142 लोगों की जान गई है। तो चलिए जानते हैं देश में कोरोना की स्थिति क्या है।
भारत में कोरोना एक्टिव केस
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब कोरोना के मामले में गिरावट आ रही है। कल यानी 2 मार्च को कोरोना के 14 हजार 947 लोग रिकवर हुए। जिसके बदा एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 77 हजार 152 हो गई है।
अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या
देश में कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई है लेकिन इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या कम नहीं हुई है। अबतक कोरोना से 5 लाख 14 हजार 388 लोगों की जान गई है।
अबतक कोरोना से कितने लोग ठीक हुए
भारत में कोरोना का कहर साल 2020 से जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अबतक कोरोना से 4 करोड़ 23 लाख 53 हजार 620 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना केस
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 325 नए केस सामने आए और एक रोगी की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.81 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या अब 18,60,561 हो गई है जबकि मृतकों की तादाद 26,127 तक पहुंच गई है।