UP Election 2022: हार तो करहल गए अखिलेश- मायावती
आजमगढ़ जिले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने मऊ और बलिया जिले के भी कार्यकर्ताओं का जोश भरा।
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में जिले की सियासी घमासान का दौर जारी हो क्या इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज आजमगढ़ का चुनावी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लालगंज विधानसभा क्षेत्र के वह घनी ग्राम सभा में आयोजित जनसभा कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा।
आजमगढ़ जिले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने मऊ और बलिया जिले के भी कार्यकर्ताओं का जोश भरा। रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने मऊ बरेली और आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं और पार्टी की पदाधिकारियों में जोश भर कर चुनाव में जीत का दावा किया।
हार के चलते करहल गए अखिलेश-मायावती
जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनको अपने ही घर में हार्दिक रही थी इस वजह से उन्होंने आजमगढ़ को छोड़कर करहल से चुनाव लड़ा। मायावती ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी की दूसरी टीम है। जनसभा में एक लाख से अधिक की भीड़ में उत्साह देखकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी पांचवी बार सरकार बनाने जा रही है। इतना ही नहीं भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने उन्हें नकार दिया है और अब केवल बहुजन समाजवादी पार्टी का भी विकल्प बचा है।