![](/wp-content/uploads/2022/02/hadsa-1.jpg)
प्रयागराजः थरवई थाना क्षेत्र के थानपुर गांव के पास उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान कराकर वापस लौट रहे महराष्ट्र की पुलिस बस पर कुछ अराजक तत्वों ने अचानक से ताबड़तोड़ लोहे की रॉड और ईट पत्थर से हमला कर बस के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से चोटें भी लगी है।
बता दें कि बलरामपुर से चुनाव कराकर संतकबीरनर जा रहे थे कि इसी बीच रास्ता रोककर रखे अराजकतत्वों को जब पुलिस ने हटाया तो इतनी सी बात पर उन लोगों ने अचानक से बस पर हमला बोल पथराव शुरू कर दी है जिससे बस किसी से जहां एक तरफ टूटे तो वहीं कुछ पुलिसवाले जख्मी भी हो गए।
पूरे मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थरवई थाने की पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए थाने ले जाकर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे डाल दिया है।