
मराठी भाषा को मिलेगा प्रतिष्ठित भाषा का दर्जा , सीएम उद्धव ठाकरे ने उठाई मांग
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे लगातार मराठी भाषा को प्रतिष्ठित भाषा का दर्जा देने की वकालत में जुटे हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर मराठी को प्रतिष्ठित भाषा का दर्जा देने की मांग तेज कर दी है।
मराठी भाषा गौरव दिवस कार्यक्रम में बोले ठाकरे
मराठी भाषा गौरव दिवस को लेकर हुए आयोजित एक कार्यक्रम में ठाकरे ने कहा कि, मराठी की महिमा को पूरे वर्ष मनाया जाना चाहिए। हम छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं और यह हमें तय करना है कि, हम उनकी विरासत को कैसे आगे बढ़ाते हैं। मातृभाषा किसी की मां की ओर से सबसे अच्छा उपहार है। और इसे गौरवशाली बनाना आवश्यक है। मराठी भाषा का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। हमें भाषा बोलनी होगी और उस पर गर्व करना होगा।
शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने किशन रेड्डी से की थी मुलाकात
बता दें कि, मराठी को प्रतिष्ठित भाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की थी। महाराष्ट्र सरकार ने इस मांग के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पहले भेजे गए 1.2 लाख पोस्टकार्ड के अलावा 6,000 पोस्टकार्ड भेजे थे। इसके अलावा 2020 में महाराष्ट्र की विधानसभा ने एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया था। जिसमें केंद्र को मराठी को प्रतिष्ठित भाषा का दर्जा देने की सिफारिश की गई थी।