![](/wp-content/uploads/2022/02/matdaan.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान हो रहे हैं। इसके लिए कुल 14,030 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 25,995 मतदान बूथ।
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में शाम पांच बजे तक अमेठी में 52.82 फीसदी, रायबरेली में 56.06 फीसदी, सुल्तानपुर में 54.91 फीसदी, चित्रकूट में 59.50 फीसदी, प्रतापगढ़ में 50.20 फीसदी, कौशाम्बी में 56.96 फीसदी, प्रयागराज में 51.29 फीसदी, बाराबंकी में 54.75 फीसदी, अयोध्या में 58.01 फीसदी, बहराइच में 54.68 फीसदी, श्रावस्ती में 57.24 फीसदी, गोंडा में 54.21 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं, 12 राज्यों में अभी तक कुल 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर तीन बजे तक करीब 47 फीसदी मतदान
इससे पहले पांचवें चरण में दोपहर 3 बजे तक अमेठी में 46.42 फीसदी, रायबरेली में 46.86 फीसदी, सुल्तानपुर में 46.43 फीसदी, चित्रकूट में 51.56 फीसदी, प्रतापगढ़ में 44.29 फीसदी, कौशाम्बी में 48.66 फीसदी, प्रयागराज में 42.62 फीसदी, बाराबंकी में 45.53 फीसदी, अयोध्या में 50.66 फीसदी, बहराइच में 48.75 फीसदी, श्रावस्ती में 49.40 फीसदी, गोंडा में 46.62 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं, 12 राज्यों में अभी तक कुल 46.28 प्रतिशत मतदान हुआ है।