India Rise Special
Russia Ukraine War : यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्र भारत के लिए हुए रवाना, तस्वीरों खुशी नम दिखी भारतीयों की आंखे
उत्तराखंड। यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे 230 भारतीय छात्रों का दल रोमानिया से भारत के लिए रवाना हुआ। रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एयरपोर्ट से एयर इंडिया के विमान ने दूसरी उड़ान भरी। इस यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं के आंखों से खुशी के आंसू छलक गए। उत्तराखंड के ललित ने अपने साथियों के साथ एक वीडियो भी साझा किया है।
इतना ही नहीं यूक्रेन में फंसे छात्रों ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। बृस्पतिवार को यूक्रेन के खारकीव, कीव, इवानो फ्रांकविस्ट आदि शहरों में रूस की तरफ से बम धमाके करने के बाद वहां फंसे छात्र छात्राओं को शुक्रवार की रात यूक्रेन से रोमानिया सीमा पर सुरक्षित लाया गया था। इनमें उत्तराखंड के जसपुर का छात्र ललित चौहान भी रोमानिया आकर यहां बने रिफ्यूजी कैम्प में अपने पांच मित्रों के साथ ठहरा था।