
रामनगर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग तीन झोपड़ियां जली, इतने मवेशी जलकर हुए राख
रामनगर । रामनगर के पूछड़ी गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई , जिसमें तीन झोपड़ियां जलकर राख हुई। इसके साथ ही तीन मवेशियों सहित आग से गेंहू, धान व भूसा भी जल गए। सूचना मिलने पर आई दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बात आग पर काबू पाया।
पूछड़ी के नई बस्ती गांव का रहने वाले संजय अपने कच्चे घर में रहता है। वही पास उसने पशुओं की गोशाला व भूसा रखने तथा सामान रखने के लिए तीन झोपड़ी बनाई थी। बीती शुक्रवार की रात में गोशाला में लगी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग, की चपेट में आने से तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गयी । आग ने गोशाला से सटी दो अन्य झोपड़ियों को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख संजय व उसके पिता ने सामान बचाना शुरू किया। पड़ोसी भी मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बकरियों को खोलकर तो बचा लिया। लेकिन गोशाला में बंधे दो भैंस व एक गाय के बच्चे को नहीं बचा पाए। एक दुधारू गाय की हालत नाजुक बनी है।
इसके साथ ही पीड़ित संजय ने बताया कि , “आग से तीन क्विंटल गेंहू, पांच क्विंटल धान, दस हजार रुपये कीमत का भूसा व 15 हजार रुपये की नकदी जल गई।”