भारतीय सैनिकों पाक नापाक हरकतों को किया नाकाम, गुजरे साल में मारे गए इतने आतंकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने उधमपुर में आयोजित एक में सुरक्षाबलों की तारीफ की। साथ ही पाकिस्तान की नापाक हरकतों की जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर डीजीपी ने दी जानकारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने बताया कि, पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिये लगातार हथियार और नशे का सामान भेजकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिशों में लगा हुआ है। हालांकि हमारी सुरक्षा बल पाकिस्तान की हर साजिश को लगातार विफल कर रही है। और पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पुलिस व सुरक्षा बल एकजुट होकर कर रही सुरक्षा
डीजीपी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बल ने आतंक पर लगाम लगा दिया है। ड्रोन से पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा ने गोला बारूद, आईडी, ग्रेनेड व अन्य कई सामान भेजने की फिराक में था। लेकिन इसको विफल कर दिया गया। पहली बार एक केमिकल भी भेजा गया है। केमिकल के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा बहुत सा सामान कश्मीर के अलग अलग स्थानों से भेजा जा रहा है। 2 सालों से लगातार हथियारों के साथ नशीला पदार्थ भी ज्यादा मात्रा में भेजा जा रहा है। इसकी कमाई से जो पैसा मिल रहा है, उसको आतंकवाद की फंडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
बीते साल 182 आतंकी हुए थे ढेर
जम्मू कश्मीर में बीते साल 2021 में 182 आतंकवादियों को मारा गया है। और 300 से ज्यादा हथियारों के साथ पकड़ा गया है। ज्यादा हथियार भेज कर ज्यादा आतंकी तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, इसको पुलिस कामयाब नहीं होने देगी। इन हथियारों को आतंकियों तक पहुंचने से पहले ही पकड़ा जा रहा है।