
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण में 27 फरवरी को होने वाले मतदान से पूर्व आज अंतिम दिन सिराथू में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पल्लवी पटेल के लिए प्रचार करने पहुंची बॉलीवुड के स्टार कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने अपने पति अमिताभ बच्चन के नाम पर भी समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगा। बता दें कि जनसभा को संबोधित करते हुए जया बच्चन ने सिराथू की बड़ी बहु बताते हुए कहा कि अपने भैया का भी लाज रख लीजिएगा। जनसभा में अमिताभ बच्चन का बिना नाम लिए उन्होंने कहा गंगा किनारे वाला जो छोरा है उसका लास्ट तो आपको रखना ही होगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए जया बच्चन ने कहा कि इस प्रदेश की मैं बड़ी बहू वही छोटी बहू डिंपल यादव हैं। मैं खुद इस प्रेस को अपनी बड़ी बहू मानती हूं क्योंकि जब पहली बार अमिताभ बच्चन चुनाव लड़े थे तब मैंने कहा था कि मैं आपकी बहू हूं पहली बार आई हूं मुंह दिखाई में मेरे पति को वोट दीजिएगा और उसके बाद यहां ज्यादा आना नहीं हुआ आज फिर पल्ले जी के लिए आई हूं या कहती हो कि बड़ी बहू की लाज रख लीजिए अपने भैया का भी लाज रख लीजिए गंगा किनारे जो छोरा है उसका लास्ट तो आपको रखना ही होगा।
बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा की महिला सुरक्षा के नाम पर यह केवल दिखावा कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अलावा किसी ने भी महिला सुरक्षा के लिए कार्य नहीं किया है यह लोग झूठे और ढोंगी हैं। मुंबई में भाषा में ऐसे लोगों को फेंकू चंद कहते हैं जो सिर्फ फेंकते रहते हैं काम कुछ नहीं करते।