वर्क फ्रॉम होम खत्म हो गया है और आप ऑफिस जा रहे हैं, ऐसे करें अपने बालों की देखभाल
कोरोना वायरस के आने के बाद अधिकतर कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दी थी। वहीं अब हालात सुधरने पर ऑफिस दोबारा खुल गए हैं। वहीं रोज के आने जाने से सिर पर धूल, धूप, मिट्टी और चिपचिपाहट बालों के स्कैल्प में बैठ जाती है। इससे आपके बालों की शाइन खत्म होने लगती है और बाल डैमेज हो जाते हैं फिर कुछ समय बाद झड़ने भी लगते हैं इसलिए बालों का ध्यान रखना भी उतना जरूरी है जितना की बाकी शरीर का रखते हैं तो चलिए जानते हैं बालों को हेल्दी रखने के शानदार उपाए।
करें दो बार शौंपू
गर्मियां शुरू हो रही हैं इसलिए और हफ्ते में दो बार शौम्पू जरूर करें। जिससे की आपके बालों में जमी गंदगी निकल जाए।
मेथी का करें इस्तेमाल
मेथी के दानों को रात में भिगो दें और फिर अगले दिन इसे मिक्सर ग्राइंडर से पीसकर दही में मिलाकर लगाएं। इससे आपके हेयर्स में शाइन बनी रहेगी। 40 मिनट बाद इसे धो दें।
तेल जरूर लगाएं
हफ्ते में एक दिन तेल लगाने की आदत जरूर डालें, तेल अगर प्याज (Onion Oil)का है तो ये आपके स्कैल्प को और भी स्ट्रांग बना देगा।
हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
गर्मियों के दिनों में बालों को अधिक पोषण की जरूरत होती है इसलिए जब कभी भी आपको लगे की आपके बाल रफ़ हो रहे हैं तो हेयर मास्क लगाएं। हेयर मास्क घर का हो तो ज्यादा अच्छा है।