
हिसार में रात्रि बस सेवा फिर से हुई चालू, जानिए कब से उठा पाएंगे सुविधा का लाभ
हिसार । हिसार रोडवेज ने हिसार वासियों को खुशकर देने वाली जानकारी दी है। जिसके साथ ही एक बार फिर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रात्रि बस सुविधा दुबारा से शुरू किया गया है। कोरोना महामारी की वजह इस सुविधा को बंद कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर यात्रियों की मांग पर इस सुविधा को फिर से शुरू किया गया है। इस समय रात में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखा गया है।
बीते कुछ दिनों से यात्रियों की रोडवेज के पास मांग आ रही थी। इन दिनों सर्दी भी कम हो गई है और कोरोना संक्रमण भी कम है। वैसे दिल्ली और चंडीगढ़ रोड सबसे व्यस्त रूट है। इन दोनों रूटों पर सबसे अधिक रोडवेज को कमाई होती है। एक बस प्रति किलोमीटर के हिसाब से 60 से 70 की कमाई करती है। इस बारे में बस अड्डा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि, “दिल्ली और चंडीगढ़ की रात्रि बस सेवा शुरू कर दी गई है। यात्रियों की भी काफी मांग आ रही थी। हमारी ओर से बैठक की गई थी।”