
फाल्गुन मास में कालाष्टमी का व्रत कब है? जानिए तिथि, पूजा का समय और इसका महत्व
पंचांग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी का व्रत किया जाता है. इस समय फाल्गुन मास चल रहा है। फाल्गुन मास की कालाष्टमी का व्रत अब आने वाला है। कालाष्टमी व्रत के दिन रुद्रावतार भैरव की पूजा और व्रत करते हैं।
कहा जाता है कि जब ब्रह्माजी का सिर क्रोध से जलने लगा तब भगवान शिव के अंश कालभैरव का जन्म हुआ और उन्होंने ब्रह्माजी का जलता हुआ सिर काट दिया, तब कालभैरव पर ब्रह्मा को मारने का आरोप लगा। इससे उन्हें बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में मुक्ति मिली, जहां वे काशी के कोतवाल बने और सदा वहीं रहे। आइए जानते हैं कालाष्टमी व्रत, पूजा मुहूर्त आदि की तिथि के बारे में।
कालाष्टमी व्रत 2022 तिथि और मुहूर्त
हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 23 फरवरी बुधवार शाम 04:56 से प्रारंभ हो रही है। यह तिथि अगले दिन 24 फरवरी को दोपहर 03:03 बजे तक वैध है। ऐसे में 23 फरवरी को कालाष्टमी व्रत रखा जाएगा ।