![](/wp-content/uploads/2022/02/yogi-3.jpg)
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। अब चौथे चरण के रण में सभी दल और नेता कूद चुके हैं। सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में आखिरी दिन सभी नेता अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं। यूपी फतह के लिए बीजेपी अपने दिग्गज नेताओं और मंत्रियों की फौज मैदान में उतार चुकी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरदोई, रायबरेली और लखनऊ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम
डाक बंगला शाहाबाद हरदोई में करेंगे जनसभा।
1 बजे बैसवारा कॉलेज रायबरेली में जनसभा।
2 बजे गन्ना काटा मैदान रायबरेली में जनसभा।
3.35 बजे मुंशीपुलिया लखनऊ में करेंगे जनसभा।
4.20 बजे सीतापुर रोड लखनऊ में जनसभा करेंगे।
आपको बता दें कि, तीन चरणों का मतदान हो चुका है। 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। वहीं अब 23 फरवरी को चौथे चरण की वोटिंग होनी है। जिसके लिए सोमवार को शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा।