![](/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-21-at-12.44.55-719x470.jpeg)
लखनऊ: विधानसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। अब चौथे चरण के रण में सभी दल और नेता कूद चुके हैं। सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में आखिरी दिन सभी नेता अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ में रोड-शो करेंगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ में।
प्रत्याशी ललन कुमार के लिए करेंगी जनसंपर्क।
चिनहट, कोतवाली से चिनहट तिराहे तक रोड शो।
आपको बता दें कि, तीन चरणों का मतदान हो चुका है। 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। वहीं अब 23 फरवरी को चौथे चरण की वोटिंग होनी है। जिसके लिए सोमवार को शाम 6 बजे प्रचार थम जाएगा।