
India Rise Special
10 मार्च को सपा गठबंधन का सूपड़ा होगा साफ: अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा
अपना दल भाजपा और निषाद पार्टी के गठबंधन के बहराइच की नानपारा विधानसभा से प्रत्याशी रामनिवास वर्मा के समर्थन में जनसभा करने नानपारा पहुँची अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमलावर हुईं।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा उत्तर प्रदेश की जनता से छुपा नही है आने वाली 10 मार्च को जब चुनावी परिणाम सामने आएंगे तब समाजवादी पार्टी के गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 चरण में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के साथियों को बढ़त मिल रही है 2 चरणों ने समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों की नींद उड़ाने का काम किया है और तीसरे चरण में भी भारतीय जनता पार्टी, अपना दल और निषाद पार्टी के जो भी प्रत्याशी जिस भी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वो शानदार तरीके से बढ़त लेते हुए अपनी सीट को जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि जब मैं स्वास्थ्य राज्यमंत्री थी तो बहराइच को मेडिकल कालेज मिला था अब मैं उद्योग राज्य मंत्री तो भी बहराइच को बहुत कुछ मिलेगा। उन्होंने जनसभा में मौजूद हजारों लोगों से अपना दल प्रत्याशी रामनिवास वर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की।