वाराणसीः सियासत में हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली वाराणसी एक बार फिर पूर्वांचल की राजनीति का केंद्र बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं और सातवें चरण की वोटिंग से पहले दो बार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर सकते हैं। पीएम मोदी फरवरी के अंतिम सप्ताह यानी की 26 से 28 फरवरी के बीच एक दिन के और वोटिंग से पहले दो या तीन दिन के वाराणसी के दौरे पर आ सकते हैं।
इसके साथ ही पूर्वांचल की जमीन पर अपने पक्ष में सियासी रुख करने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा सहित सभी दल भी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं। पांचवें चरण का मतदान पूरा होने के बाद से ही वाराणसी को केंद्र में रखकर सियासी दलों के बीच गहमागहमी शुरू हो जाएगी।
पांचवें चरण की वोटिंग के बाद गोरख और काशी क्षेत्र में ही राजनीतिक दलों को दम लगाना है। जिले की एक विधानसभा में पीएम मोदी की रैली आयोजित करने की योजना भी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का 03 से 05 मार्च के बीच काशी दौरे की योजना बनाई जा रही है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी का आसपास के जिलों में जाने का भी कार्यक्रम बनाया जा रहा है। इससे पहले बीजेपी के दिग्गज यहां माहौल तैयार करने की रणनीति बनाने पहुंच जाएंगे।
वहीं माना जा रहा है कि छठे चरण की वोटिंग के साथ ही 26 फरवरी से 05 मार्च तक बीजेपी, कांग्रेस और सपा समेत अन्य दलों के दिग्गज नेता पूर्वांचल में ही डेरा डालेंगे। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने वोटिंग से पहले काशी दौरा कर पूर्वांचल की धरा पर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया था।