
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल मतदान होगा। इसको लेकर राज चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद किए हैं। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संत कुमार ने बताया कि तीसरे चरण की 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान केंद्रों में 1 दर्जन से अधिक टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक तीसरे चरण की कन्नौज शिकोहाबाद फिरोजाबाद मैनपुरी भोगांव किसने करहल अलीगंज और नगर शाखा किदवई नगर कानपुर कैंट की विधानसभा में संवेदनशील है।
तीसरे चरण कल होने वाले मतदान के लिए महिलाओं के लिए खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है। महिलाओं के मतदान के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं। इन पिंक भूतों में महिला सुरक्षा की तैनाती की गई है।
आपको बता दें कि तीसरे चरण में होने वाले मतदान के चलते उत्तर प्रदेश के जिन 13 जिलों में मतदान होने है वहां की सभी सीमाएं सुबह 7:00 बजे से सील कर दी जाएंगी और आज रात की 10:00 बजे के बाद शराब की दुकानों पर ताले लटक जाएंगे।