![](/wp-content/uploads/2022/02/mi-2.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में आए फैसले ने समाजवादी पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल कोर्ट ने जिन 49 लोगों को दोषी ठहराते हुए 38 को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई है, उनमें से एक आतंकी का पिता समाजवादी पार्टी का नेता है। फैसला आने के बाद आतंकी मोहम्मद सैफ के पिता शादाब अहमद की अखिलेश यादव के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अखिलेश यादव और शादाब अहमद एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं भाजपा इस तस्वीर को लेकर सपा पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस करके समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है।
अनुराग ठाकुर ने सपा को घेरते हुए कहा कि अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट में कोर्ट के आए फैसले का हम लोग स्वागत करते हैं। कोर्ट ने इस मामले में 49 लोगों को दोषी करार दिया है, जिनमें 38 लोगों को फांसी और 11 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। उन्होंने कहा कि इन दोषियों में एक मोहम्मद सैफ सपा नेता शादाब अहमद का बेटा है। उन्होंने शादाब अहमद और अखिलेश यादव की तस्वीर को दिखाते हुए कहा कि सपा नेताओं की इस मामले में चुप्पी यह बताने के लिए काफी है कि उनकी पार्टी में किस तरह आतंकियों को संरक्षण दिया जाता रहा है।