अभिनेत्री काव्या थापर ने नशे की हालत में ने राहगीर पर चढ़ाई गाड़ी, मामला दर्ज
साउथ सिनेमा खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार काव्या थापर को मुंबई पुलिस ने नशे की हालत में गाड़ी चलाने और हिट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि काव्या थापर को जुहू पुलिस ने अरेस्ट कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह न सिर्फ नशे की हालत में गाड़ी चलाई बल्कि एक शख्स को हिट भी किया और पुलिस के साथ हाथापाई भी की है। सूत्रों की माने तो एक्ट्रेस पर आरोप है कि इस दौरान उन्होंने पुलिसवालों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया है।
क्या है पूरी घटना
बता दें, ये घटना जुहू में जे डब्ल्यू मैरियल होटल के पास गुरुवार को तड़के करीब 1 बजे की है। एएनआई के एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी हुई है।एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, काव्या थापर को लेकर जुहू पुलिस ने अपना एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि, ‘एक्ट्रेस काव्या थापर को कल अरेस्ट कर लिया गया है, इसी के साथ ही उन्हें न्यायिक हिसात में भी भेज दिया गया है। काव्या थापर पर नशे में धुत्त होकर कार चलाने और एक शख्स को हिट करने का आरोप है। यहीं नहीं इस घटना के बाद एक्ट्रेस ने वहां मौजूद पुलिस के साथ हाथापाई की और उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी की।
कौन हैं काव्या थापर
एक्ट्रेस काव्या थापर साउथ सिनेमा की काफी पॉपुलर चेहरा हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगू की कई फिल्मों में काम किया है।