Uttarakhand Election 2022: पूर्व सीएम हरीश रावत ने ईवीएम पर उठाया सवाल, बीजेपी को लेकर कह दी ये बात
यूं तो विधानसभा चुनावों में कई तरह के जिन्न बाहर निकलते हैं। लेकिन इस बार भी नतीजा आने से पहले अब इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर तकरार तेज हो गयी है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं हरीश रावत के जवाब में प्रदेश बीजेपी ने हरीश रावत और कांग्रेस पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि, ईवीएम का नहीं, बल्कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है।
दोनों पार्टियों में खीचतान शुरू
उत्तराखंड में भले ही चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ग से बीत गए हो, लेकिन मतदान के बाद अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद अब राजनेताओं के बयानों से सियासत दिन-ब-दिन गरमा रही है। एक तरफ जहां भितरघात को लेकर बीजेपी की अंदर खलबली मची है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान तेज हो गयी है।
भाजपा मीडिया प्रभारी ने रावत पर बोला हमला
उधर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने हरीश रावत पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि, मतदान से पहले तक यशपाल आर्य के रूप में दलित सीएम बनवाने का झूठा सपना दिखाया। लेकिन अब उनकी असल मंशा उजागर हुई है। वह अब खुद दिन में ही सीएम होने का सपना देख रहे हैं। आप बेवजह लोगों के बीच जा कर वादे कर रहे हैं। क्योंकि जनता को आपकी पार्टी के घोषणापत्र पर ही विश्वास नहीं है। तभी आपको अलग से घोषणापत्र मंत्रालय बनाने का वादा तक करना पड़ा था।