भूकंप के झटकों से हिली राजस्थान की धरती, रिएक्टर पैमाने पर दर्ज हुई इतनी तीव्रता
अभी-अभी राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। बता दें कि आज सुबह जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंट फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, जयपुर में भूकंप सुबह करीब 8.01 बजे पर महसूस किया गया।
वहीं राजस्थान से 92 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है। हालांकि, भूकंप के चलते किसी प्रकार की कोई हानि होने की खबर नहीं है।
आखिर क्यों आता है भूकंप?
लोगों के मान में अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर भूकंप क्यों आता है। बता दें कि हमारी पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स है, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती है, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। ऐसे ही बार-बार टकराने से ये सभी प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। ऐसी स्थिति में जब अधिक दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती है और नीचे की उर्जा बाहर निकले का रास्ता खोजती हैं जहां डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।