
अयोध्याः यूपी विधानसभा चुनाव में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं। अभी पांच चरणों का मतदान होना बाकी है। अयोध्या में पांचवें चरण में मतदान किया जाएगा। अयोध्या में धीरे-धीरे चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। राजनीतिक पार्टियों का रुख भी अब रामनगरी की तरफ बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 18 फरवरी को अयोध्या आएंगे।
आपको बता दें कि अयोध्या की विधानसभाओं में बीजेपी के बड़े नेताओं का दौरा 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। कई विधान सभाओं का बीजेपी के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ दौरा करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 18 फरवरी को रामनगरी पहुंचेंगे। लगभग 11 बजे अयोध्या विधानसभा में क्षत्रिय बोर्डिंग मैदान जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब एक बजे मिल्कीपुर विधानसभा और दो बजे के करीब रुदौली विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील करेंगे। इसके बाद कई अन्य नेताओं का भी दौरा होने की उम्मीद है।
महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि अयोध्या की पांचों विधानसभाओं में बीजेपी मजबूत पार्टी के रूप में खड़ी है और इस बार भी पांचों विधानसभाओं पर बीजेपी प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे और यूपी में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी।